एलन मस्क
– फोटो : ANI
विस्तार
ट्विटर के एक पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर ने दावा किया है कि एलन मस्क ट्विटर को सिर्फ अपनी समझ से चलाते हैं। पूर्व कर्मचारी ने ये भी कहा कि मस्क हमेशा चापलूसों से घिरे रहते हैं और उनका मूड भी लगातार बदलता रहता है। दरअसल बीते साल एस्थर क्राफोर्ड की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह ट्विटर के ऑफिस में सोते नजर आए थे। क्राफोर्ड ने साल 2020 में ट्विटर जॉइन किया था। इसके बाद मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन में खरीद लिया। कुछ समय पहले एस्थर को नौकरी से निकाल दिया गया था।
‘मस्क का मूड बदलता रहता है’
अब बुधवार को एस्थर ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट किया है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस ट्वीट में एस्थर ने लिखा कि ‘मैं मस्क के कई फैसलों से असहमत हूं और वह सबकुछ तबाह करना चाहते हैं लेकिन समय और पैसों से कुछ नया भी बना सकते हैं।’ एस्थर ने पोस्ट में मस्क के स्वभाव के बारे में लिखा कि मस्क काफी गुस्सैल हैं और वह एक पल उत्साही लगते हैं तो अगले पल ही नाराज हो सकते हैं। कंपनी के कर्मचारी उनके साथ मीटिंग करने से डरते हैं और खासकर उन्हें कंपनी के बारे में नकारात्मक खबरें बताने से डरते हैं। एस्थर ने मस्क को मजाकिया भी बताया।
ये भी पढ़ें- उड़ गई ट्विटर की चिड़िया!: एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर किया X, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
अपनी समझ से ही फैसले लेते हैं मस्क
एस्थर ने बताया कि मस्क कंपनी में फैसले हमेशा अपनी समझ के आधार पर लेते हैं और डाटा और विशेषज्ञों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। मस्क कंपनी की समस्याएं दूर करने के लिए कर्मचारियों से ज्यादा सामान्य फीडबैक और ट्विटर पोल्स पर विश्वास करते हैं। एस्थर के अनुसार, मस्क जुनूनी हैं और बोल्ड होकर फैसले लेते हैं लेकिन वह इंजीनियरिंग की दिक्कतें सुलझा सकते हैं लेकिन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म चलाने के लिए भावनात्मक बुद्धिमत्ता की जरूरत होती है।
बता दें कि मस्क ने बीते हफ्ते ही ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया को बदलकर सफेद एक्स कर दिया है। मस्क के अधिग्रहण के बाद से ट्विटर का एडवरटाईजिंग बिजनेस तबाह हो चुका है क्योंकि मस्क के मैनेजमेंट के तरीकों से कई लोग नाराज हैं।