04:15 PM, 28-Jun-2023
ENG vs AUS 2nd Test Live: लॉर्ड्स टेस्ट में हंगामा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जैसे ही लॉर्ड्स टेस्ट मैच की शुरुआत हुई, ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ (तेल बंद करो) प्रदर्शन का असर भी उस पर दिखने लगा। कई प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए। वह खिलाड़ियों के करीब पहुंच गए। इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने तो एक प्रदर्शनकारी को उठाकर बाहर कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ब्रिटिश सरकार को तत्काल तेल, गैस और कोयले के प्रोजेक्ट को रोक देना चाहिए।
03:48 PM, 28-Jun-2023
ENG vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी शुरुू हो गई है। उसके ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत स्टुअर्ट ब्रॉड ने की।
03:27 PM, 28-Jun-2023
ENG vs AUS 2nd Test Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।
03:22 PM, 28-Jun-2023
ENG vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। उसके कप्तान पैट कमिंस ने टीम में एक बदलाव किया है। अनुभवी मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है। स्कॉट बोलैंड को आराम दिया गया है।
03:18 PM, 28-Jun-2023
ENG vs AUS Live: लॉर्ड्स टेस्ट में ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारियों का हंगामा, खिलाड़ियों के करीब पहुंचे
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में बुधवार (28 जून) को शुरू हुआ। मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में बराबरी करने उतरी है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी। वह सीरीज में 1-0 से आगे है।