ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का लक्ष्य 100 रन से कम, स्टोक्स-ब्रॉड के बीच शानदार साझेदारी

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का लक्ष्य 100 रन से कम, स्टोक्स-ब्रॉड के बीच शानदार साझेदारी


06:57 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का लक्ष्य 100 रन से कम

बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच सातवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी हो चुकी है। इसके साथ ही इंग्लैंड का लक्ष्य 100 रन के अंदर आ चुका है। अब स्टोक्स के साथ ब्रॉड भी रन बना रहे हैं और इंग्लैंड की टीम यादगार जीत की तरफ बढ़ रही है। 64 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 278/6 है। यह टीम जीत से 93 रन दूर है।

06:33 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का स्कोर 250 रन के पार

छह विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर हैं। स्टोक्स तेजी से रन बना रहे हैं, जबकि ब्रॉड उनका साथ दे रहे हैं। अब इंग्लैंड के सामने जीत के लिए लक्ष्य 100 रन के करीब है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए चार विकेट की जरूरत है, लेकिन स्टोक्स के आउट होने पर ऑस्ट्रेलिया की जीत तय है।

05:58 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 243/6

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 243 रन है और यह टीम जीत से 128 रन दूर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चार विकेट की जरूरत है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 108 रन बनाकर खेल रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड उनका साथ दे रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और मैच को तेजी से ऑस्ट्रेलिया से दूर ले जा रहे हैं। अगले सत्र में कंगारू टीम जल्द से जल्द स्टोक्स को आउट करने की कोशिश करेगी। ऐसा नहीं होने पर वह एक घंटे के अंदर मैच खत्म कर सकते हैं।

05:30 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: बेयरस्टो विवादित तरीके से रन आउट

जॉनी बेयरस्टो गेंद खेलने के बाद अपने साथी बल्लेबाज से बात करने के लिए क्रीज से बाहर निकले थे, लेकिन एलेक्स कैरी ने उन्हें रन आउट कर दिया। नियमों के अनुसार कैरी सही थे, लेकिन यह खेल भावना के खिलाफ था। अब मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी आगे निकल चुकी है। इंग्लैंड को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान स्टोक्स पर है। वहीं, यह रन आउट सिरीज में नई ऊर्जा भरने का काम करेगा। आने वाले मुकाबलों में और विवाद हो सकते हैं। वहीं, बेयरस्टो इस रन आउट को कभी नहीं भूलेंगे, जबकि सोशल मीडिया पर खेल भावना को लेकर बहस होना तय है। अब इंग्लैंड का लक्ष्य 150 रन के करीब है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ चार विकेट की जरूरत है।

 

04:57 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: डकेट शतक से चूके

177 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है। बेन डकेट 112 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। अब कप्तान बेन स्टोक्स के साथ जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। इन्हीं दोनों पर इंग्लैंड की पूरी उम्मीदें टिकी हुई हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 200 रन से कम का लक्ष्य है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेट की जरूरत है।

04:19 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: स्टोक्स और डकेट के बीच शतकीय साझेदारी

बेन स्टोक्स और बेन डकेट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं और अच्छी गति से रन बना रहे हैं। दोनों अपना अर्धशतक पूरा करके खेल रहे हैं। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम मैच में बनी हुई है। चार विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। अब जीत के लिए इंग्लैंड को 200 रन बनाने की जरूरत है।

03:24 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: मैच में अब तक क्या हुआ?

पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम हार के करीब है। उसे मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए 257 रन बनाने होंगे। उसके हाथ में छह विकेट हैं। चौथे दिन खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने चार विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 50 और कप्तान बेन स्टोक्स 29 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर ली है। इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही। 45 रन पर उसके चार विकेट गिर गए। जो रूट 18, हैरी ब्रूक चार, जैक क्रॉली और ओली पोप तीन-तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए हैं।

इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (4/65) की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को एशेज के दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी में 279 रन पर समेट दिया। मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त होने के साथ ही चायकाल हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 91 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के खेल की शुरुआत दो विकेट पर 130 रन से की थी।

03:09 PM, 02-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का लक्ष्य 100 रन से कम, स्टोक्स-ब्रॉड के बीच शानदार साझेदारी

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज पांचवां और आखिरी दिन है। कंगारू टीम सीरीज में लगातार दूसरी जीत के करीब है। यह मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट की जरूरत है। वहीं, इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 257 रन बनाने हैं। यह मैच जीतने पर ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करेगा।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *