ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन पर सिमटी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने ली 103 रन की बढ़त

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन पर सिमटी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने ली 103 रन की बढ़त


05:59 PM, 30-Jun-2023

ENG vs AUS Test Live: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/0

तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं। उसकी कुल बढ़त अब 103 रन की हो गई है। उस्मान ख्वाजा छह और डेविड वॉर्नर पांच रन बनाकर नाबाद हैं।

05:01 PM, 30-Jun-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हुई

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 325 रन पर समेट दिया। उसे 91 रन की बढ़त मिली। उसने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 278 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम तीसरे दिन पहले ही सत्र में सिमट गई। वह अपने स्कोर में 48 रन ही जोड़ पाई। उसके छह बल्लेबाज इस दौरान पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 98 और हैरी ब्रूक ने 50 रन बनाए। जैक क्रॉली 48 और ओली पोप 42 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स 17, जॉनी बेयरस्टो 16, स्टुअर्ट ब्रॉड 12 और जो रूट 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओली रॉबिन्सन ने नौ और जोश टंग ने एक रन बनाए। जेम्स एंडरसन खाता खोले बगैर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को दो-दो सफलता मिली। पैट कमिंस, नाथन लियोन और कैमरन ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।

04:56 PM, 30-Jun-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड को लगा दोहरा झटका

ऑस्ट्रेलिया के पार्टटाइम स्पिनर ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। उन्होंने ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर दिया। रॉबिन्सन 10 गेंद पर नौ रन बनाकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। उनके बाद उसी ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड 24 गेंद पर 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

04:39 PM, 30-Jun-2023

ENG vs AUS Test Live: बेयरस्टो भी पवेलियन लौटे

इंग्लैंड को सातवां झटका जोश हेजलवुड ने दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। बेयरस्टो 36 गेंद पर 16 रन बनाकर पैट कमिंस को कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 313 रन बना लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ ओली रॉबिन्सन क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से अभी 103 रन पीछे है।

04:07 PM, 30-Jun-2023

ENG vs AUS Test Live: हैरी ब्रूक अर्धशतक लगाकर आउट

इंग्लैंड को छठा हैरी ब्रूक के रूप में लगा है। उन्हें मिचेल स्टार्क ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। ब्रूक ने आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 68 गेंद पर 50 रन बनाए। इंग्लैंड ने छह विकेट पर 293 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 123 रन पीछे है। जॉनी बेयरस्टो और स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर हैं।

03:48 PM, 30-Jun-2023

ENG vs AUS Test Live: तीसरे दिन इंग्लैंड की खराब शुरुआत

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में चार विकेट पर 278 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उसके लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बेन स्टोक्स जल्द ही पवेलियन लौट गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। स्टोक्स अपने दूसरे दिन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। वह 58 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 287 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।

03:43 PM, 30-Jun-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन पर सिमटी, लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने ली 103 रन की बढ़त

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। शुक्रवार (30 जून) को मैच का तीसरा दिन है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 278 रन से आगे खेल रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *