11:30 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ब्रॉड ने समेटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कंगारू टीम को 10वां और आखिरी झटका दिया। उन्होंने ट्रेविस हेड को बेन डकेट के हाथों कैच कराया। हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 112 गेंद पर 77 रन बनाए। इस दौरान सात चौके और तीन छक्के लगाए। स्कॉट बोलैंड खाता खोले बगैर नाबाद रहे।
मैच के तीसरे दिन शनिवार (आठ जुलाई) को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 116 रन से आगे खेलने उतरी और 224 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य मिला। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 और इंग्लैंड ने 237 रन बनाए थे। कंगारू टीम को पहली पारी में 26 रन की बढ़त मिली थी।
11:16 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवां झटका
ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया। उन्होंने टॉड मर्फी को एलबीडब्ल्यू कर दिया। मर्फी ने ट्रेविस हेड के साथ नौवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 41 रन की साझेदारी की। उन्होंने 10 गेंद पर 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेडके साथ स्कॉट बोलैंड क्रीज पर हैं। कंगारू टीम की कुल बढ़त 237 रन की हो गई है।
11:06 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ट्रेविस हेड ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के इन-फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड की टीम को दबाव में ला दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 64 और टॉड मर्फी 11 रन बनाकर नाबाद है। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 237 रन की हो गई है।
10:44 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई
बारिश के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हेडिंग्ले में कहर बरपा दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिरा दिए हैं। मिचेल मार्श के बाद एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस पवेलियन लौट गए। कैरी को क्रिस वोक्स ने पांच रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टार्क 19 गेंद पर 16 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। वहीं, पैट कमिंस (एक रन) को भी मार्क वुड ने ही पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 34 और टॉड मर्फी 10 रन बनाकर नाबाद हैं।
09:52 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: हेडिंग्ले में शुरू हुआ मैच
बारिश के कारण खेल रोके जाने के बाद अब फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। तीसरे सत्र में मुकाबला शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को इसी बीच पांचवां झटका भी लग गया है। मिचेल मार्श पवेलियन लौट गए। उन्होंने 52 गेंद पर 28 रन बनाए। क्रिस वोक्स की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 24 और एलेक्स कैरी एक रन बनाकर नाबाद हैं। उसकी कुल बढ़त 160 रन की हो गई है।
09:34 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: मैच शुरू हुआ और फिर रुक गया
तीसरे दिन चायकाल के बाद बारिश रुकी तो मैच शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया। क्रिस वोक्स ने एक ओवर डाला ही था कि बारिश फिर आ गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के स्कोर में दो रन जोड़े। दूसरी पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 118 रन है। ट्रेविस हेड 19 और मिचेल मार्श 18 रन बनाकर नाबाद हैं।
08:06 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: तीसरे सत्र में भी खेल शुरू होने की उम्मीदें कम
शुरुआती दो सत्र का खेल धुलने के बाद फैंस को तीसरे सत्र में मौसम साफ होने की उम्मीद है। बारिश ऑस्ट्रेलिया के हित में है, लेकिन इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
07:35 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: दूसरा सत्र में भी नहीं हुआ खेल
हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र का भी खेल बारिश के कारण धुल गया है। तीसरे दिन अब तक खेल शुरू नहीं हो पाया है। अंपायरों ने चायकाल की घोषणा कर दी है।
06:33 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: दूसरे सत्र का खेल नहीं हुआ शुरू
हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन लंच का समय समाप्त हो चुका है। पहला सत्र पूरी तरह बारिश के कारण धुल गया। दूसरे सत्र के खेल की भी शुरुआत अब तक नहीं हो सकी है।
05:15 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: पहला सत्र बारिश में धुला
तीसरे दिन के खेल का पहला सत्र बारिश में धुल गया है। शनिवार को खेल नहीं शुरू हो सका है। लगातार बारिश को देखते हुए अंपायरों ने लंच का एलान कर दिया।
03:40 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: बारिश के कारण खेल में देरी
हेडिंग्ले टेस्ट में तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो सका है। बारिश के कारण मैच में देरी हो रही है। पिच पर कवर है और खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की नजर 142 रन के बढ़त को आगे बढ़ाने पर है। वह सीरीज में 2-0 से आगे है।
03:31 PM, 08-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू, जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन शनिवार (आठ जुलाई) को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 116 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरेगी। बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो सका है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 और इंग्लैंड ने 237 रन बनाए थे। कंगारू टीम को पहली पारी में 26 रन की बढ़त मिली थी।