ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, ख्वाजा के बाद वॉर्नर भी आउट, वुड-वोक्स को एक-एक सफलता

ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, ख्वाजा के बाद वॉर्नर भी आउट, वुड-वोक्स को एक-एक सफलता


09:41 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Live: ख्वाजा के बाद वॉर्नर आउट

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में दो झटके लग चुके हैं। तीसरे दिन उस्मान ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। वह 34 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्क वुड ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वहीं, डेविड वॉर्नर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने क्लीन बोल्ड किया। मार्नस लाबुशेन 17 और स्टीव स्मिथ 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 200 रन पीछे है। 

09:08 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Live: उस्मान ख्वाजा आउट

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मार्क वुड ने उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह 34 गेंदों में 18 रन बना सके। फिलहाल डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अब भी इंग्लैंड की 275 रन की बढ़त से 220+ रन पीछे है।

07:51 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं।

07:28 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड की पहली पारी सिमटी

इंग्लैंड की पहली पारी 592 रन पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए थे। इस तरह इंग्लिश टीम 275 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरेगी। अब तक एशेज में इंग्लैंड ने पहली पारी में 12 बार ऑस्ट्रेलिया पर 200+ रन की लीड हासिल की है। इन सभी 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की।

जॉनी बेयरस्टो अनलकी रहे और वह 81 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे। वह एशेज में 99 रन पर पारी के अंत तक नाबाद रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 1995 में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म होने के बाद 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, बेयरस्टो टेस्ट में दो बार 99 के स्कोर वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले एमजेके स्मिथ, ज्यॉफ्री बॉयकॉट और माइकल एथरटन ऐसा कर चुके हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी

तीसरे दिन यानी आज इंग्लैंड ने चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरू किया। गुरुवार को नाबाद रहने वाले हैरी ब्रुक और कप्तान बेन स्टोक्स ने आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। स्टोक्स 74 गेंदों में पांच चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ब्रुक 100 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स शून्य, मार्क वुड छह रन और स्टुअर्ट ब्रॉड सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 49 गेंदों में 66 रन की साझेदारी निभाई। बेयरस्टो ने तेज तर्रार क्रिकेट खेलना शुरू किया और जमकर बाउंड्रीज लगाईं। वहीं, दूसरे छोर पर एंडरसन डिफेंस करते रहे। हालांकि, यह डिफेंस ज्यादा देर तक नहीं टिका और कैमरन ग्रीन ने एंडरसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह पांच रन बना सके। बेयरस्टो 99 पर नाबाद रहे। 

इससे पहले इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंन 182 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से और 103.85 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए। बेन डकेट एक रन बनाकर आउट हुए। क्राउली ने मोईन अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। मोईन 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जो रूट शतक से चूक गए। वह 95 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 10वीं पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। कप्तान कमिंस ने एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गई थी। मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। डेविड वॉर्नर 32 रन, उस्मान ख्वाजा तीन रन, स्टीव स्मिथ 41 रन, ट्रेविस हेड 48 रन, कैमरन ग्रीन 16 रन और एलेक्स कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने 115 गेंदों में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं, मार्श ने 60 गेंदों में सात चौके और एक चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान पैट कमिंस एक रन और हेजलवुड चार रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने पांच विकेट लिए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला।

05:47 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा

506 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा है। मार्क वुड छह रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जोश हेजलवुड ने उन्हें बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही अंपायरों ने तीसरे दिन लंच का एलान कर दिया है। इंग्लैंड के दो विकेट बचे हुए हैं और एक छोर पर सेट बेयरस्टो 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के पास फिलहाल 189 रन की बढ़त है। दिन के दूसरे सत्र में इंग्लैंड की टीम बेयरस्टो के दम पर तेजी से रन बनाने की कोशिश करेगी और बढ़त को और लंबा करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जल्द से जल्द इंग्लैंड को समेटकर मैच में बने रहने की होगी। हालांकि, अब कंगारू टीम मैच में काफी पीछे जा चुकी है। यहां से मैच जीतना या ड्रॉ कराना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल होगा।

05:31 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का स्कोर 500 रन के पार

सात विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 500 रन के पार जा चुका है। जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड क्रीज पर हैं। दोनों ने आठवें विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी बढ़त दिलाई है। 

05:17 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा

486 रन पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। क्रिस वोक्स पहली ही गेंद में हेजलवुड का शिकार बने हैं। एलेक्स कैरी ने उनका कैच पकड़ा। गेंद के साथ पांच विकेट लेने वाले वोक्स अपना खाता तक नहीं खोल पाए। अब बेयरस्टो के साथ मार्क वुड क्रीज पर हैं। 94 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 488 रन है। इंग्लैंड की बढ़त 177 रन हो चुकी है।

05:16 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

476 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है। हैरी ब्रुक 100 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जोश हेजलवुड ने उन्हें मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। अब जॉनी बेयरस्टो के साथ क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं।

04:43 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: हैरी ब्रुक का अर्धशतक

हैरी ब्रुक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और छठे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को अहम बढ़त दिलाई है। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 450 रन के पार जा चुका है और इंग्लैंड की बढ़त भी 150 रन के पार जा चुकी है।

04:26 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: बेन स्टोक्स अर्धशतक लगाकर आउट

437 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है। कप्तान बेन स्टोक्स अर्धशतक लगाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने 74 गेंद में 51 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब हैरी ब्रिक के साथ जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। 84 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 439/5 है और इस टीम की बढ़त 120 रन के पार जा चुकी है।

03:48 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड का स्कोर 400 रन के पार

चार विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 400 रन के पार जा चुका है। कप्तान बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। स्टोक्स अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। इंग्लैंड की बढ़त भी 100 रन के करीब है।

03:38 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: तीसरे दिन का खेल शुरू

मैनचेस्टर में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और इंग्लैंड की टीम बेहतर स्थिति में है।

03:37 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: मैच में अब तक क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गई थी। मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। डेविड वॉर्नर 32 रन, उस्मान ख्वाजा तीन रन, स्टीव स्मिथ 41 रन, ट्रेविस हेड 48 रन, कैमरन ग्रीन 16 रन और एलेक्स कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने 115 गेंदों में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं, मार्श ने 60 गेंदों में सात चौके और एक चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए थे। कप्तान पैट कमिंस एक रन और हेजलवुड चार रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने पांच विकेट लिए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला।

दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंन 182 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के की मदद से और 103.85 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए। बेन डकेट एक रन बनाकर आउट हुए। क्राउली ने मोईन अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। मोईन 54 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जो रूट शतक से चूक गए। वह 95 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने अब तक दो विकेट लिए हैं। वहीं, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन को एक-एक विकेट मिला है।

03:20 PM, 21-Jul-2023

ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, ख्वाजा के बाद वॉर्नर भी आउट, वुड-वोक्स को एक-एक सफलता

Cricket Live Score Today AUS vs ENG Ashes 2023: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 384 रन बना लिए हैं। फिलहाल इंग्लैंड के पास 67 रन की बढ़त है। अब इंग्लैंड की कोशिश ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त हासिल करने की होगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *