04:17 PM, 09-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया को मिली दूसरी सफलता
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता भी मिचेल स्टार्क ने दिलाई। उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली को क्लीन बोल्ड कर दिया। मोईन ने 15 गेंद पर पांच रन बनाए। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली और जो रूट क्रीज पर हैँ।
03:56 PM, 09-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली सफलता
मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को पहली सफलता जल्द ही मिल गई। मिचेल स्टार्क ने बाएं हाथ के ओपनर बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया। डकेट 31 गेंद पर 22 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इंग्लैंड ने एक विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली 23 और मोईन अली एक रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 203 रन और बनाने हैं।
03:11 PM, 09-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: दूसरी पारी में इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, स्टार्क ने बेन डकेट और मोईन अली को किया आउट
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन रविवार (नौ जुलाई) को इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अपने तीसरे दिन के स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन से आगे खेलने उतरेगी। उसे ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन का लक्ष्य दिया है। उसने पहली पारी में 263 और दूसरी पारी में 224 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 26 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड की नजर सीरीज में वापसी करने पर है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-0 से आगे है।