03:38 PM, 06-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ब्रॉड ने फिर वॉर्नर को आउट किया
स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बार फिर डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार डेविड वॉर्नर को आउट किया है। वॉर्नर पांच गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। जैक क्राउली ने दूसरी स्लिप में अच्छा कैच पकड़कर वॉर्नर को पवेलियन भेजा। अब उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।
03:36 PM, 06-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: चौके के साथ शुरू हुई ऑस्ट्रेलियाई पारी
डेविड वॉर्नर ने मैच की पहली गेंद में चौका लगाकर ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की है। आमतौर पर इंग्लैंंड की टीम ऐसी शुरुआत करती है, लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया। वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं।
03:24 PM, 06-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: स्टीव स्मिथ का 100वां टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का यह 100वां टेस्ट मैच है। स्मिथ 100 मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, भले ही उन्होंने अपने 100वें मैच की किसी भी पारी में बल्लेबाजी नहीं की है। वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शुरुआती 100 टेस्ट में 9000 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
03:22 PM, 06-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ऑली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।
03:18 PM, 06-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। प्लेइंग 11 का एलान पहले ही कर दिया गया था। जेम्स एंडरसन, ओली पोप और जोश टंग यह मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी तीन बदलाव किए गए हैं। कैमरून ग्रीन, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड टीम से बाहर हैं। वहीं, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड टीम का हिस्सा हैं।
03:12 PM, 06-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ब्रॉड ने फिर वॉर्नर को आउट किया
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ली में खेला जा रहा है। पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और यह मैच अपने नाम कर 22 साल बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने की कोशिश करेगी। वहीं, इंग्लैंड की कोशिश इस मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी करने की होगी।