04:17 PM, 17-Jun-2023
ENG vs AUS Test Live: ब्रॉड ने ही दिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ही ओवर में दो झटके दिए। पहले उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट किया। फिर दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया। लाबुशेन खाता भी नहीं खोल पाए। वह पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हो गए। फिलहाल स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं।
04:08 PM, 17-Jun-2023
ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड को मिली पहली सफलता
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में पहला झटका लग चुका है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर को आउट कर इंग्लिश टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 27 गेंद पर नौ रन ही बना सका। वह टेस्ट में 15वीं बार ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए हैं।
03:38 PM, 17-Jun-2023
ENG vs AUS Test Live: दूसरे दिन का खेल शुरू
एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। आज गेंदबाजी की शुरुआत इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने की।
03:18 PM, 17-Jun-2023
ENG vs AUS Test Live: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में 15वीं बार वॉर्नर को किया आउट, लाबुशेन को भी भेजा पवेलियन
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। शनिवार (17 जून) को मैच का दूसरा दिन है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को आठ विकेट पर 393 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे। आज टीम पहली पारी में इस स्कोर से आगे खेलेगी।