05:03 PM, 30-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की है। बिना किसी नुकसान के टीम का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। वॉर्नर और ख्वाजा दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं और टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। अब इन दोनों की कोशिश बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब ले जाने की होगी। हालांकि, 384 रन के लक्ष्य का पीछा करना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा। 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन है।
03:55 PM, 30-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरी हो चुकी है। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी क्रीज पर है। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है।
03:50 PM, 30-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: इंग्लैंड की पारी 395 रन पर सिमटी
इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रन पर सिमट गई है। टॉड मर्फी ने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी खत्म की। उन्होंने एंडरसन को विकेटों के सामने फंसाया। एंडरसन ने 19 गेंद में आठ रन बनाए। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी आखिरी पारी में आठ रन बनाकर नाबाद रहे। अब ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए दो दिन के खेल में 384 रन बनाने हैं। वहीं, इंग्लैंड को जीतने के लिए 10 विकेट की जरूरत है।
03:48 PM, 30-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: चौथे दिन का खेल शुरू
केनिंगटन ओवल में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन क्रीज पर हैं। दोनों दिन की शुरुआत में तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखने की कोशिश करेंगे। हालांकि, इंग्लैंड की टीम पहले ही अच्छे स्कोर तक पहुंच चुकी है, लेकिन ये दोनों इस लक्ष्य को और बड़ा करने की कोशिश करेंगे।
03:46 PM, 30-Jul-2023
ENG vs AUS Test Live: 384 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, बिना विकेट खोए स्कोर 50 रन के पार
Cricket Live Score Today AUS vs ENG Ashes 2023: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 395 रन पर खत्म हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य है।