नाथन लियोन और पैट कमिंस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में जीत के शुरुआत की। उसने एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में दो विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने कंगारूओं को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन के जुझारू बल्लेबाजी के दम पर इस मैच को अपने नाम कर लिया। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अब 1-0 से आगे हो गया है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। उन्होंने साहसिक फैसला लेते हुए उस समय पारी घोषित कर दी जब टीम ने आठ विकेट पर 393 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 386 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी में सात रन की बढ़त मिली। उसने दूसरी पारी में 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने कुल 281 रन का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम ने मैच को अंतिम दिन आखिरी सत्र में अपने नाम किया।