धान खरीद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली नगर क्षेत्र में व्यापारी ने 11.77 लाख रुपये के धान की बिक्री की आढ़ती को की। अब उसने आढ़ती के खिलाफ रकम नहीं देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि करीब 6 वर्ष से रकम मांगता आ रहा है, लेकिन आढ़ती रकम नहीं दे रहा है।
मंडी समिति में मै. रामा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक प्रमोद कुमार निवासी अंगदपुर थाना सकीट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि करीब 6 वर्ष पहले मंडी समिति में कार्य करने वाले मै. गोयल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मनीराम गोयल ने धान खरीदा था।
मनीराम के आढ़तिया होने के चलते साथ में काम करते आ रहे थे। धान खरीदने के बाद 11 लाख 77 हजार 182 रुपये शेष रह गए थे। इस रकम को समय-समय पर मांगा जाता रहा, लेकिन टालमटोल की जाती रही। अब धमकियां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में चूहों ने खोखली कर दी जमीन, पुजारी बोले- मंदिर में जीवों को नहीं मारते
वहीं कोतवाली देहात क्षेत्र में कासगंज रोड हाईवे फ्लाईओवर के पास से शुक्रवार की रात करीब 2 बजे सड़क किनारे धान से लदे ट्रक को चोर ले गए। ट्रक स्वामी गिरीश कुमार निवासी भटपुरा थाना पिलुआ ने ट्रक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ेंः- Etah: जैथरा सीएचसी पर सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, ओपीडी 300 से अधिक पहुंच रहे
बताया कि कासगंज से चालक राम कुमार धान लोड कर हरियाणा लेकर जा रहा था। फ्लाईओवर के पास लघुशंका करने के लिए उतरा तभी चोर ट्रक स्टार्ट करके ले गया। थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और तलाश की जा रही है।