चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक रज्जन पाल सिंह चौहान के दो भाइयों के गांव लुहारी खेड़ा स्थित घरों में चोरों ने 40 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बृहस्पतिवार रात दोनों घरों के दरवाजे की कुंड़ी काटने के बाद सेफ का ताला तोड़ा। इसके बाद चोर यहां से नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। घर में रखी रिवॉल्वर और राइफल के कारतूस भी चोरी हो गए।
घर के पीछे से आए चोर
पूर्व विधायक के भतीजे सचिन प्रताप ने बताया की बृहस्पतिवार रात पत्नी और बच्चे मकान के बाहरी हिस्से में सो रहे थे। चोर पीछे के रास्ते से मकान में उतरे और कमरे के दरवाजों की कुंडियों को काट दिया। इसके बाद अलमारी, बक्से और अटैची के ताले तोड़कर उसमें रखे ढ़ाई लाख रुपये, करीब 350 ग्राम सोने और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण, रिवॉल्वर और राइफल के 20-20 कारतूस चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर पड़ोस में देवेंद्र प्रताप के घर में घुसे और वहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पूर्व विधायक के दूसरे भतीजे देवेंद्र के पुत्र विवेक प्रताप ने बताया की चोर दीवार पर चढ़कर घर में घुसे। पीछे वाले कमरे का दरवाजा खोलकर वहां रखी अलमारी से करीब बीस हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसी समय आहट पर पत्नी जाग गई और मुझे भी जगाया। हम लोगों ने जीने से उन्हें भागते हुए देखा। शुक्रवार को सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड संग मौके की पड़ताल की।
ये भी पढ़ें – सैलरी मांगने की सजा मौत: डॉक्टर के क्लीनक पर करता था काम, वेतन मांगा तो दे दिया जहर, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR