रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में रोडवेज बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार की दोपहर सवारियों को बिठाने को लेकर दो चालकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद जाम भी लगाया गया। इस मामले में एटा डिपो के संविदा चालक पर विभागीय कार्रवाई की गई है। वीडियो के आधार पर उसे दोषी माना जा रहा है। उसकी सेवा रोक दी गई है।
दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस के संविदा चालक राजकुमार पर कौशांबी डिपो के चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। मारपीट का एक वीडियो एआरएम को प्राप्त हुआ। इसमें राजकुमार कौशांबी डिपो के चालक से खिड़की पर खड़ा होकर मारपीट कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Etah News: स्कूल से पढ़कर लौट रही सगी बहनों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरी की हालत नाजुक
प्रथम दृष्टया जांच पूरी होने पर संविदा चालक राजकुमार की सेवा पर रोक लगाई गई। आरएम ने बताया कि जांच अभी जारी है और दोनों चालकों के बयान भी लिए जाएंगे। इसके बाद ही सेवा समाप्ति अथवा कार्य पर रखने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।