Etah News: 10 रुपये को लेकर दो समुदायों में बवाल, जमकर हुआ पथराव; चार उपद्रवी गिरफ्तार

Etah News: 10 रुपये को लेकर दो समुदायों में बवाल, जमकर हुआ पथराव; चार उपद्रवी गिरफ्तार



जलेसर के गांव नोहखास मे विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस जानकारी करती हुई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार की रात 10 रुपये की उधारी को लेकर दो समुदायों में बवाल हो गया। मारपीट के बाद एक समुदाय ने दूसरे पर पथराव किया। इसमें कई राहगीर भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

घटना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के नोहखास गांव की है। गांव निवासी शाहिद की पास के गांव गांव खेड़ानूह में मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान है। शुक्रवार शाम नोहखास निवासी गौनेश जाटव बाइक सही का कराने के लिए शाहिद के पास गया था। शाहिद ने गौनेश से 80 रुपये मांगे। गौनेश ने 70 रुपये देकर दस रुपये उधार करने को कहा। शाहिद ने मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों लोगों में कहासुनी हो गई। उस समय आसपास के लोगों ने दोनों को शांत करा दिया।

यह भी पढ़ेंः- Kasganj: शराब पीने को नहीं दिए पैसे…तो ईंट से कूचकर पत्नी को मार डाला, खून से लथपथ शव देख कांप गए बच्चे

शनिवार की दोपहर करीब एक बजे गौनेश अपने साथ मोहल्ले के कुछ लड़कों को लेकर गांव नोहखास स्थित शाहिद के भाई अफजल की बाल काटने की दुकान पर पहुंच गया और उसकी पिटाई कर दी। इस घटना के करीब दो घंटे बाद गौनेश शाहिद की दुकान पर खेड़ानूह पहुंच गया और शाहिद की पिटाई कर डाली। शाम को जब शाहिद और अफजल ने घर आकर लोगों को जानकारी दी तो परिजन और मोहल्ले के लोगों की सलाह पर दोनों घटना की तहरीर देने कोतवाली जलेसर पहुंचे। इसी बीच गौनेश और उसके साथियों ने शाहिद के जानकार अच्छन खान के पुत्र तारा की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली का किया विरोध तो पति ने रची खौफनाक साजिश, दफनाने को घर में ही खोदी कब्र; फिर आधी रात किया यह कांड

इस घटना के मुस्लिम समुदाय के लोग गौनेश के घर शिकायत करने जा रहे थे। आरोप है कि तभी गौनेश और उसके साथियों ने छतों पर चढ़कर गली-गलौज करते हुए पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान मौका पाकर दूसरे पक्ष के लोगों ने गौनेश पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। पथराव और पिटाई में राजवीर सिंह बघेल, शाहिद अली घायल हो गए। लगभग आधा घंटे तक हुए पथराव के चलते राहगीरों और दोनों मोहल्ले के लोगों में भय व्याप्त हो गया। रविवार सुबह तक घरों, गलियों और मस्जिद में काफी ईंट-पत्थर के टुकड़े पड़े देखे गए।

यह भी पढ़ेंः- VIDEO : शाही जामा मस्जिद में शहर मुफ्ती व इंतजामिया कमेटी के बीच नोकझोंक, ऑफिस खाली कराने पहुंचे थे पदाधिकारी

घायल शाहिद और उसके भाई अफजल ने जलेसर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव नोहखास में पहुंचे। जहां घटना में सम्मिलित आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों से दो-दो लोगो के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई है। मुख्य आरोपी गौनेश फरार हो गया। उसके पिता रमेश को गिरफ्तार किया गया है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *