Etah News: पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया फर्ज़ी सिपाही।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने कचहरी से एक और फर्जी पुलिस आरक्षी को पकड़ा है। जो वर्दी का रौब दिखाकर दुकान पर वसूली कर रहा था। पुलिस पहुंची तो उसके होश उड़ गए। पुलिस पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दो दिन पहले भी जिले में फर्जी सिपाही पकड़ा गया था।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगरसैन वाली गली का है। यहां के निवासी करन पांडेय को पुलिस ने कचहरी से पकड़ा। युवक ने खुद को कोतवाली नगर में तैनात पुलिस आरक्षी बताया था। आरक्षी के नाम पर रौब झाड़कर तीन हजार रुपये मांग रहा था। उसकी भाषा शैली और हाव-भाव से लोगों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ेंः- UP: ‘प्यार में लूट ली आबरू’, पहले खाया विषाक्त…फिर ट्रेन के आगे लगाई छलांग, आपबीती बताते हुए फफक पड़ी महिला
सूचना पर पुलिस पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की। इस पर उसके होश उड़ गए। पुलिस उसे गिरफ्तार करके कोतवाली ले गई। यहां थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद युवक की तबियत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार युवक वर्दी पहन रौब झाड़कर वसूली कर रहा था। कचहरी पर भी एक दुकान पर गया था। वहां पर तीन हजार रुपये मांगे। इसके बाद उसे पकड़ा गया है।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी वर्दी की पैंट पहने मिला है। उससे पूछताछ की जा रही थी, लेकिन तबियत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तबियत ठीक हो जाने पर पूछताछ की जाएगी। जांच में सत्यता पाए जाने पर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: श्री राम की बरात का भव्य आयोजन, जगह-जगह आरती उतारकर लोगों ने अपने प्रभु का किया स्वागत
बताते चलें कि दो दिन पहले भी पुलिस का फर्जी आरक्षी सत्यमान सिंह निवासी चुरैथा थाना रिजोर को पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दो दिन बाद ही दूसरा मामला सामने आया है।