राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ कैंप कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में इस बार भी बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा होगी। विवि का निर्माण कार्य पूरा न होने पर विस्तृत उत्तरीय परीक्षा की तैयारी टल गई है। अब नवंबर में बहुविकल्पीय उत्तरीय आधारित परीक्षा कराने पर परीक्षा समिति ने मुहर लगा दी है।
सोमवार को विवि के शिविर कार्यालय में परीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें नवंबर में होने वाली परीक्षा को लेकर मंथन हुआ। विवि का निर्माण कार्य पूरा न होने की बात कही गई। बताया गया कि निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए विस्तृत के बजाय बहुविकल्पीय उत्तरीय आधारित परीक्षा होगी। नवंबर में स्नातक व परास्नातक के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। विवि निर्माण कार्यदायी संस्था बार-बार निर्माण कार्य पूर्ण होने के समय में बदलाव कर रही है। पहले 15 मार्च 2023, 20 जून 2023, 20 जुलाई 2023 तक निर्माण पूरा करने का समय दिया गया था, जो निकल चुका है। अब 30 सितंबर 2023 तक समय दिया है।
एसवी कॉलेज में डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज पाठ्यक्रम होगा शुरू
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) का हठ रवैये को शासन ने तोड़ दिया। शासन ने एसवी कॉलेज को छह नए पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति दे दी है। जिसमें डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज का पाठ्यक्रम भी शामिल है।
विवि ने निरीक्षक मंडल की आख्या और प्रबंध समिति से अनुमोदित न होने पर एसवी कॉलेज को नए पाठ्यक्रमों को संबद्धता प्रदान नहीं की थी। इस पर विवि के खिलाफ कॉलेज प्रशासन ने शासन में अपील की थी। उच्च शिक्षा के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने विवि के कुलसचिव को निर्देशित किया है कि वह कॉलेज को शैक्षिक सत्र 2023-24 से स्नातक स्तर पर बीबीए, बीसीए, स्नातकोत्तर स्तर पर डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज, वनस्पति, जंतु विज्ञान व कंप्यूटर साइंस विषय में एक साल के लिए अस्थाई संबद्धता प्रदान करें।