आगरा यूनिवर्सिटी
– फोटो : SELF
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की मुख्य परीक्षाओं में आगरा व अलीगढ़ मंडल के करीब 107 कॉलेजों के विद्यार्थी नहीं शामिल हो पाएंगे। संबंधित कॉलेजों की फीस बकाया है, इसमें अधिकतर कॉलेज अलीगढ़ मंडल के हैं।
वर्ष 2016 और उसके बाद के सत्रों के कई कॉलेज ऐसे हैं, जिनकी फीस के एक से दो लाख रुपये तक बाकी है। अलीगढ़ के उन सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के परीक्षा देने पर रोक लगाई गई है, जिनकी फीस बकाया है। अलीगढ़ मंडल के कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से अलग हो चुके हैं। यह आखिरी बैच है, जिसकी परीक्षा विश्वविद्यालय कराने जा रहा है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि ऑडिट ऑब्जेक्शन के बाद बकाया फीस वाले कॉलेजों के विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा के बाद फीस वसूल पाना मुश्किल होगा। परीक्षा से जो विद्यार्थी वंचित होंगे, उनकी परीक्षा फीस जमा होने पर एक्स-स्टूडेंट की परीक्षाओं के साथ करा ली जाएगी।