आगरा यूनिवर्सिटी
– फोटो : SELF
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बकाया फीस वाले कॉलेजों के छात्रों के परीक्षा देने पर रोक लगा दी है। उनका प्रवेशपत्र जारी नहीं किया गया है। इसके बाद भी कुछ केंद्रों ने प्रवेशपत्र के बिना छात्रों को परीक्षा में शामिल करा लिया है। इस पर विश्वविद्यालय की ओर से आपत्ति जताई गई है। ऐसे केंद्रों को निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई है।
कुलपति प्रो. आशु रानी के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश की ओर से सभी संबद्ध कॉलेजों को पत्र जारी किया गया है। यह कहा गया है कि बिना प्रवेशपत्र के किसी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल न कराया जाए। फीस जमा करने के बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे।
कुल 118 कॉलेज हैं, जिनकी विभिन्न सत्रों की परीक्षा फीस बकाया है। इसमें 74 अलीगढ़ मंडल के कॉलेज हैं। अलीगढ़ के फीस न जमा करने वाले सभी कॉलेजों के प्रवेशपत्र रोके गए हैं। अलीगढ़ मंडल के कॉलेजों की यह आखिरी परीक्षा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से कराई जा रही है।