Pakistan
– फोटो : Amar Ujala/Rahul Bisht
विस्तार
पाकिस्तान में आखिर वही होने लगा है जिसकी चर्चा हो रही थी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डाल कर चुनाव कराए जाने की आईएसआई और सेना की मनमुताबिक सरकार बनाने की योजना कामयाब होती दिख रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी गोपनीय सर्कुलर के मुताबिक नेशनल असेंबली को भंग करने की शुरुआत सोमवार से शुरू हो गई। इस कड़ी में विदेश मंत्री और विदेश राज्य मंत्री की फेयरवेल पार्टी सोमवार रात 8 बजे तय है। अब अनुमान यहीं लगाया जा रहा है कि 9 अगस्त को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग कर दी जाएगी और उसके बाद जल्द ही चुनाव हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सोमवार की शाम को आयोजित होने वाली फेयरवेल पार्टी में पाकिस्तान के बदहाल आर्थिक हालातों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस पार्टी का आयोजन विभाग के अधिकारियों की ओर से चंदा जुटाकर किया जा रहा है।
बिलावल अली भुट्टो और हिना रब्बानी की आज रात फेयरवेल
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक गोपनीय दस्तावेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि सोमवार रात 8 बजे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल अली भुट्टो और विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार का फेयरवेल रिसेप्शन होना है। विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि सात अगस्त को इन दो मंत्रियों की फेयरवेल का मतलब सीधा-सीधा यही है कि 9 अगस्त को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग कर दी जाएगी। नेशनल असेंबली भंग करने से पहले की यह एक शुरुआत है। जैसे ही पाकिस्तान में 9 अगस्त को नेशनल असेंबली भंग की जाएगी, उसके तुरंत बाद ही पाकिस्तान में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
9 अगस्त को भंग हो सकती है नेशनल एसेंबली
दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते गुरुवार की रात को अपने सरकारी आवास में आयोजित डिनर के दौरान यह घोषणा की थी कि जल्द ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग कर चुनाव कराए जाने की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अयूब खान कहते हैं कि गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में जब प्रधानमंत्री ने इस बात की घोषणा की तभी चर्चा होने लगी थी कि जल्द ही पाकिस्तान की सियासत बड़े करवट बदलने वाली है। वह कहते हैं इस सियासी करवट की सबसे प्रमुख वजह यही है कि इमरान खान को जेल में डालने के बाद पाकिस्तान में सरकार बनाने की प्रक्रिया और चुनाव की तैयारियां शुरू हुई हैं। ऐसे में सोमवार को पहले से तय पाकिस्तान के विदेश मंत्री और विदेश राज्य मंत्री के फेयरवेल कार्यक्रम की सूचना जाहिर करती है कि पाकिस्तान में अब सियासत बहुत तेजी से बदलने वाली है।
आईएसआई और सेना ने बगैर इमरान के बनाई बड़ी योजना
पाकिस्तान में इस वक्त सियासी और आर्थिक हालात बहुत ही बदहाल हो चुके हैं। पाकिस्तानी मामलों के जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई और सेना ने इमरान खान को जेल में डलवा कर अगले नेशनल असेंबली के चुनावों की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और राजनतिक विश्लेषक अयूब खान ने अमर उजाला डॉट कॉम को बताया कि जिस तरीके से पाकिस्तान में सियासी माहौल बनाया जा रहा है, वह यहां की सियासत के लिहाज से बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। वह कहते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। उनको जेल में डालने के साथ ही पाकिस्तान में अब चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अयूब खान कहते हैं कि इमरान खान की पार्टी से जुड़े लोगों को इस बात का अंदाजा था कि जैसे ही इमरान खान को जेल में डाला जाएगा, उसके बाद पाकिस्तान में चुनाव करा दिए जाएंगे। वह कहते हैं कि पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी से जुड़े लोग यह कहते आ रहे हैं कि इमरान खान को जेल में डालने के बाद आईएसआई और सेना अपने मनमुताबिक सरकार बनाने की पूरी तैयारी करेगी। हालांकि इमरान खान की पार्टी के पदाधिकारी भी इस नई सियासत को देखते हुए अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गए हैं।
चंदा लगाकर हो रही विदेश मंत्री की फेयरवेल
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और विदेश राज्य मंत्री की फेयरवेल को लेकर जारी विदेश मंत्रालय के वित्त विभाग के सर्कुलर में चंदा जुटाकर फेयरवेल करने की बात का जिक्र है। पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक अयूब खान कहते हैं कि उनके देश की वित्तीय हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम को किस तरह से चंदा लगाकर किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब देश को वित्तीय परिस्थितियों के हिसाब से मजबूत होना चाहिए तब देश को सियासत की साजिश के तहत दूसरे रास्ते पर आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय के मुख्यालय और उसके वित्त विभाग के गोपनीय दस्तावेज के मुताबिक डिप्टी डायरेक्टर से लेकर एडिशनल सेक्रेटरी स्तर तक के अधिकारियों को ढाई हजार से लेकर पांच हजार रुपये का चंदा जुटाकर अपने मंत्रियों का फेयरवेल करने का आदेश दिया गया है।
जिस जज ने डाला इमरान को जेल में वह गया ब्रिटेन
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के बंद किए जाने और नई सरकार चुने जाने की शुरू होने वाली कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में ही तमाम तरह के विवाद शुरू हो गए हैं। इमरान खान की पार्टी के समर्थक बिलाल हुसैन ने अमर उजाला डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि इमरान खान को जेल में डालने और फिर चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया पूरी तरीके से सरकार की साजिश का हिस्सा लग रही है। उनका कहना है कि इमरान खान को तीन साल तक जेल में डालने की सजा सुनाने वाले जज हुमायूं दिलावर को पांच अगस्त तक यूके में आयोजित होने वाली मानवाधिकार की ट्रेनिंग के लिए रवाना किया गया है। वह कहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार सेना और आईएसआई यही चाहती है कि इमरान खान को जेल में डाल कर चुनाव कराया जाए, ताकि वह अपनी मनमर्जी से यहां पर सरकार बना सकें। बिलाल कहते हैं कि लेकिन उनकी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।
उनका आरोप है कि वर्तमान सरकार, सेना और आईएसआई विदेशी इशारों पर बदहाल पाकिस्तान को और अस्थिर करते हुए उनकी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है। वह कहते हैं जिस तरीके से बीते दिनों में शहबाज शरीफ और उनके बेटे को एक फ्रॉड केस के मामले में क्लीन चिट मिली है। ठीक उसी तरीके से नवाज शरीफ़ को भी क्लीन चिट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन सभी परिस्थितियों से स्पष्ट हो रहा है कि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई किस तरीके से आने वाली सरकार की भूमिका पहले से बना रही है।