Exclusive: भाई सद्दाम से पुलिस पूछ रही ठिकाना… बहन दाखिल कर गई जैनब की याचिका, अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार

Exclusive: भाई सद्दाम से पुलिस पूछ रही ठिकाना… बहन दाखिल कर गई जैनब की याचिका, अतीक की पत्नी शाइस्ता भी फरार



सद्दाम, जैनब और शाइस्ता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कमिश्नरेट पुलिस और एसटीएफ अशरफ की बीवी जैनब फातिमा के ठिकानों का पता लगाने के लिए उसके भाई सद्दाम से पूछने में लगी रही और उसकी बड़ी बहन शबीना अनीस भाजपा नेता उमेश पाल हत्याकांड की एफआईआर निरस्त कराने के लिए जैनब की ओर से हाईकोर्ट पहुंच गई। 

दलील दी है कि हत्याकांड में उसकी बहन को झूठा फंसाया गया है। उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। अदालत मामले की सुनवाई अगले हफ्ते कर सकती है। माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को पुलिस और एसटीएफ कई राज्यों में खोज रही है, लेकिन उसके प्रयागराज में होने के संकेत सामने आ चुके हैं।

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम और अन्य को शरण देने की आरोपी बनाई गई जैनब ने अगस्त में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। इसके लिए हाईकोर्ट में फोटो खिंचवाने के साथ-साथ अन्य कागजातों पर हस्ताक्षर भी किए थे। मगर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश में हाईकोर्ट के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले थे। इसमें बुर्का पहने तीन महिलाएं दिखाई दी थीं। कयास लगे कि इसमें अतीक की बीवी शाइस्ता भी हो सकती है। हालांकि, पुलिस शाइस्ता परवीन का पता लगा सकी न उसकी देवरानी जैनब का। इसके बाद जैनब ने अग्रिम जमानत की रणनीति बदल ली है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *