GEMINI AI
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Google एक नया AI सिस्टम जेमिनी एआई (GEMINI AI) बना रहा है जो ओपन एआई के ChatGPT से बेहतर परफॉर्म करेगा। कम से कम गूगल के डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस अपने आगामी जेमिनी एआई के बारे में तो यही सोचते हैं। हसाबिस का कहना है कि गूगल का नया एआई सिस्टम रिवॉल्यूशनरी है और अभी डेवलपिंग फेज में है। उन्होंने कहा कि एआई को पूरा करने में कई महीने लग सकते हैं। हसाबिस का कहना है कि जेमिनी एआई की विकास लागत करोड़ों में होने का अनुमान है। दूसरे शब्दों में कहें तो गूगल एआई सिस्टम में बहुत सारे संसाधन लगा रहा है। यानी कंपनी ChatGPT को हर हाल में पछाड़ना चाहती है।