Facebook
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भेड़ चाल एक ऐसी चाल है जिसमें बिना सोचे समझे लोग एक दूसरे के पीछे चलते रहते हैं। भेड़ चाल का अर्थ भेड़ का भेड़ के पीछे चलना है। भारत में भेड़ चाल काफी लोकप्रिय है और इसका पालन लोग प्रमुखता से करते हैं। देश में हर कोई दूसरे की नकल करना चाहता है और वह भी बिना सोचे-समझे। फास्ट और सस्ते इंटरनेट ने भेड़ चाल को एक नई गति दी है और इसमें काफी इजाफा हुआ है।
अब एक नई भेड़ चाल फेसबुक पर चल रही है। फेसबुक ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गई है जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि फेसबुक का नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके बाद वह हमारे फेसबुक डाटा (फोटो, वीडियो, नाम, मोबाइल नंबर) का इस्तेमाल अपने बिजनेस के लिए करेगा। फेसुबक पर फिलहाल जिसे देखो वह फेसबुक को आदेश दे रहा है कि मेरे डाटा का इस्तेमाल ना किया जाए।