विकास राजपूत व नेमा की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज में मां से मामूली कहासुनी के बाद युवक ने खेत में फंदा लगाकर जान दे दी। पति का शव फंदे से लटका देख पत्नी ने भी दूसरे पेड़ से लटककर जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से दोनों की मौत होने की पुष्टि हुई है। थाना क्षेत्र के गांव बेहटा निवासी विकास राजपूत (24) की शादी 11 फरवरी को नेमा (23) के साथ हुई थी। विकास की बहन रेखा ने बताया कि मंगलवार की शाम को भाई विकास व भाभी नेमा, बहन भूरी, कंचन, निशा और सलोनी खेत में मूंगफली खोदने के लिए गए थे।
विकास और नेमा खेत पर ही रुके थे। वह सभी लोग घर आए। रात नौ विकास और नेमा भी लौट आए। किसी बात को लेकर मां रेखा देवी से विकास की कहासुनी हो गई। इसी बात से नाराज होकर वह घर से निकल गए। कुछ देर बाद तलाशती हुई नेमा भी खेत की ओर गई।