गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में गंगा में आई बाढ़ जानलेवा होने लगी है। दुकान से सामान लेने गई एक बच्ची गहरे पानी में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। घर में चीख-पुकार मच गई। वहीं, शमसाबाद क्षेत्र में चारा लेने गई मां-बेटी समेत पांच लोग डूबने लगे। आसपास के लोगों ने डूबते देख छलांग लगाकर पांचों को बचा लिया।
मऊदरवाजा थाने के गांव कटरी धर्मपुर में बाढ़ का पानी भरा है। गांव के वीरपाल राजपूत की बेटी राधिका (6) मंगलवार दोपहर घर से कुछ दूर स्थित दुकान से सामान लेने गई थी। गली में गहरे पानी का उसे आभास नहीं था, लिहाजा वह डूब गई। लोगों ने पानी में खोजबीन की तो उसका शव भी मिल गया। इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। राधिका आठ भाई-बहनों में सातवें नंबर की थी। मां छोटी बिटिया व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन ट्रैक्टर-ट्राॅली से शव लेकर चले गए।