सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फतेहपुर जिले के बहुआ में ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी मां की हालत गंभीर बनी है। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। ललीली थाना क्षेत्र के सिधांव गांव निवासी जीतू वर्मा (25) पुत्र कामता वर्मा अपनी मां विद्या देवी को लेकर बांदा जिले के चिल्ला गांव मौसी के घर गया था।
बाइक से मां को लेकर सोमवार शाम घर लौट रहा था। ललौली कस्बे के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटा घायल हो गए थे। दोनों को जिला अस्पताल से हैलट रेफर किया था। इलाज के दौरान जीतू वर्मा की मौत हो गई। वहीं मां विद्यादेवी की हालत नाजुक बनी है। मृतक की तीन बहने सुमन देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी हैं। मृतक अपने भाइयों शिव कुमार, वीरेंद्र, जितेंद्र और अजय में दूसरे नंबर का था। उसकी शादी 11 जून को नेवालापुर गाँव में हुई थी। शादी के 15 दिन में ही युवक की मौत से नवविवाहिता का हाल बेहाल हो गया।