सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
फतेहपुर जिले के थरियांव में बाइक सवार दो दोस्तों को सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवारों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट भी नहीं लगाए थे। थाना क्षेत्र के मीसा गांव निवासी रामसुलेख सिंगरौर का पुत्र टिंकू (19), पड़ोसी दोस्त छोटू उर्फ अयूब (23) पुत्र रियाज के साथ थरियांव किसी काम से आए थे।
अभी उनकी बाइक थरियांव-असोथर मार्ग पर करनपुर मोड़ के पास पहुंकी ही थी कि तभी असोथर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़कर थाने पहुंचाया। चालक मौके से भाग निकला। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।