दुष्कर्म के आरोपी के घर फिर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में लव जिहाद में युवती को फंसाकर दुष्कर्म और हत्या के आरोपी सिकंदर उर्फ सोनू के मकान पर छह दिन बाद दोबारा बुलडोजर गरजा है। दूसरी मंजिल के हिस्से में करीब 10 फीट गहराई तक निर्माण को ध्वस्त किया गया। तीसरी मंजिल ढहाने से आसपास के घरों में मलबा गिरने की आशंका पर कार्रवाई रोकी गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज निवासी सिंकदर उर्फ सोनू ट्रेवल्स एजेंसी संचालक है। दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या में जेल में निरुद्ध है। उसके सहआरोपी पिता इस्लाम उर्फ टिन्ना और भाई अलाउद्दीन ने कोर्ट में तीन जुलाई को आत्मसमर्पण किया। सिकंदर का मकान है, जिसका निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत के हुआ है।
इमारत में मैरिज हाल, कई दुकानें और पीछे हिस्से में घर बना है। एसडीएम की ओर से नोटिस जारी की गई थी। प्रशासन ने 27 जून को आशिंक निर्माण गिराया था। इसके बाद मंगलवार को दोबारा बुलडोजर चलाया गया। दोपहर करीब 12 बजे से तीन बजे तक तोड़फोड़ की कार्रवाई चली। इमारत के अगल-बगल पर ऊंची बिल्डिंग बनी हैं।