मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन कुछ नया और दिलचस्प होता रहता है। फैंस भी अपने चहेते सितारों की पेशेवर और निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। यही वजह है कि फिल्म और टीवी जगत के सितारे खुद भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को समय-समय पर अपडेट देते नजर आते हैं। वहीं, हम भी फिल्मी रैप के जरिए आपको मनोरंजन जगत की दिनभर की 10 बड़ी खबरों से रूबरू कराते हैं। चलिए जानते हैं कि आज दिनभर में इंडस्ट्री में क्या-क्या खास हुआ…
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लगातार इस फिल्म को लेकर नए नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। कभी इस फिल्म से जुड़े वीडियो सामने आते हैं, कभी शूटिंग को खबरें आती हैं तो कभी सलमान खान की स्टंट करते हुए फोटो वायरल हो जाती है। अब खबर आ रही है कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशिक इस फिल्म को लेकर पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर शुरू हो गया है।
Tiger 3: ‘टाइगर 3’ के लिए डबिंग कर रहे सलमान खान, फिल्म के वीएफएक्स पर भी शुरू हुआ काम
अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज का निर्देशन अमित आर शर्मा ने किया है। हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस सीरीज के बारे में कई बातें कीं। इसके साथ ही उन्होंने प्यार, रोमांस और सिनेमा पर भी अपने विचार व्यक्त किए। काजोल का कहना है कि अब प्यार की परिभाषा पूरी तरह बदल गई है। सिनेमा में भी यह बदलाव दिखाया जा रहा है।
Kajol: ‘प्यार की परिभाषा बदल चुकी है, 90 के दशक में जो जुनून था वह अब ‘मूर्खता’ है’, बोलीं काजोल