विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना दक्षिण में संचालित आरबीएस पुष्पा देवी अस्पताल में रविवार को प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद परिजन ने अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
शहनाज (22) निवासी लालपुर मंडी थाना रसूलपुर की निवासी थी। शहनाज को प्रसव के लिए आरबीएस पुष्पा देवी अस्पताल प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने भर्ती कराया गया। प्रसूता ने रविवार को शल्य चिकित्सा के जरिए एक बालिका को जन्म दिया। रात करीब दो बजे उपचार के दौरान शहनाज की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- Agra: यमुना पार रेलवे किनारे फिर मिलीं दवाएं और मेडिकल वेस्ट, खून के खाली पैकेट भी फेंके गए
थाना दक्षिण प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रसूता की मौत के बाद परिजन भड़क गए थे। हंगामे की सूचना मिली थी। थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतका के पति अनवार का आरोप था कि स्टॉफ की लापरवाही से उसकी पत्नी की जान चली गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- बुखार ले रहा जान: मैनपुरी में महिला की मौत, 15 मरीजों की हालत नाजुक; शहर से लेकर गांव तक फैला वायरल
महिला की मौत के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की थी। अस्पताल को सील किया गया है। जांच की जा रही है। -डॉ. बीडी अग्रवाल, एसीएमओ