Firozabad: किसानों ने जसराना तहसील पर जड़ा ताला, अधिकारी अदंर बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (किसान) से जुड़े किसान नेता एवं किसान जसराना तहसील पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी की और सुनवाई होने पर तहसील के गेट में ताला बंद कर दिया। कुछ देर बाद तहसीलदार के समझाने पर गेट खोला। इसके बाद एसडीएम एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन होगा।
यूनियन के जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में किसान जसराना तहसील पहुंचे। उन्होंने समस्याओं का समाधान नहीं होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। एसडीएम के समाधान दिवस में होने के कारण ज्ञापन लेने नहीं आने पर किसान नेताओं ने हंगामा किया और तहसील के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- धर्मशाला की जमीन कब्जे का मामला: भाजपा नेता को महिलाओं ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा, कपड़े फाड़े
तहसील के प्रवेश द्वार के बंद होने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार किसानों से बात करने पहुंचे। तहसीलदार लालता प्रसाद के समझाने पर किसानों ने एसडीएम आदेश सिंह सागर एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि 10 वर्षों से भी अधिक समय से तैनात लेखपालों को स्थानांतरित किया जाए।
यह भी पढ़ेंः- UP: आपके घर के आसपास निकलता है सांप…तो डरें नहीं, लिख लें यह नंबर और मिलाएं फोन; टीम आएगी पकड़कर ले जाएगी
ग्राम पंचायत मचन के तालाब में अधिक पानी होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गांव में संक्रामक रोग फैलने से ग्रामीण आशंकित हैं। सड़क पर घूम रहे गोवंश की व्यवस्था करने को कहा। वहीं पिलख्तर जैत में कुछ लोगों द्वारा नाली निर्माण कार्य को रुकवाने का आरोप लगाया। इस दौरान किसान नेता एवं किसान मौजूद रहे।