विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार की दोपहर सवारियों से भरी ऑटो विपरीत साइड से आ रही बाइक से टकरा गई। घटना के बाद बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा, जबकि ऑटो पलट गया। हादसे में बाइक सवार समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बालाजी मंदिर के पास हुआ। यहां मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक ऑटो सवारियों को लेकर दबरई से सिरसागंज की ओर जा रहा था। ऑटो में चालक समेत आधा दर्जन सवारियां थीं। वहीं नसीरपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी अमित (25) बाइक से विपरीत दिशा से आ रहा था। मंदिर से थोड़ा आगे जाने पर बाइक सवार ऑटो से भिड़ गया।
यह भी पढ़ेंः- सहेली की शादी में मुलाकात: ATS सिपाही ने बढ़ाईं नजदीकियां, फिर होटल में बुलाया…लूटी आबरू, अब दे रहा धमकी