Firozabad News: जहरीला पदार्थ खाने से सराफ व्यापारी की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार को सराफा व्यापारी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। घर वालों को जानकारी मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। परिजन ने जहर देकर हत्या करने की बात कही। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले विक्रम तोमर (47) बुधवार को अचेत अवस्था में तोमर गेस्ट हाउस में पड़े मिले। जानकारी होने पर बेटा अभिनव मौके पर पहुंचा। यहां पिता को जमीन पर पड़ा देखा। इस पर उसने अन्य परिजन को सूचना दी। परिजन गेस्ट हाउस पहुंचे और विक्रम को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने आगरा के अस्पताल ले जाने के लिए कहा। आगरा पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर थाना पहुंच गए। विक्रम की बेटी आरुषि ने अपने ताऊ और उनके बेटों पर जहर देकर हत्या करने की बात कही। पुलिस ने बात करके जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।