Firozabad News: जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां शुरू, एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

Firozabad News: जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां शुरू, एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक



Firozabad News: जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां शुरू, एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर सोमवार को एसपी सिटी कार्यालय पर धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जुलूस 28 सितंबर को बाईपास रोड स्थित दारुल उलूम रिजविया मुस्तफिया से निकाला जाएगा। इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

एसपी सिटी सर्वेशचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित धर्मगुरुओं की बैठक में कहा कि जुलूस मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएंगी। साफ सफाई के साथही पानी की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। जश्न ईद मिलाद उल नबी, मोहम्मदी जुलूस के जिला सदर हाफिज रफीउद्दीन, मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज अरशद रजवी करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- सुसाइड नोट पर छलका दर्द: ‘भाई मेरी जानू को मेरी मौत की खबर जरूर देना’, युवक ने लिखीं दिल दहलाने वाली बातें

उन्होंने बताया कि जुलूस नैनी चौराहे प्रारंभ होगा जिसमें हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान बच्चे शामिल होंगे। जाटव पुरी,नगला बरी,शीतल खां रोड,नगला भाटिया चौराहा,मोहल्ला हुसैनी आगा साहब की मस्जिद से होता हुआ नावेद चौराहा नालबंद चौराहा नाले की पुलिया,फारूकी गेट से वापस हाजीपुरा,तीस फूटा होता हुआ वापस नैनी चौराहे स्थित मदरसा रिजविया दारुल उलूम पर समाप्त होगा।

यह भी पढ़ेंः- VIDEO हवसी दरोगा: घर में घुसकर युवती से दरिंदगी, रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा…खौल उठा खून; बरसने लगे लात-जूते

दूसरे जुलूस का नेतृत्व सूफी जमील नासिर अबरारी,मौलाना मोहम्मद आरिफ,अफसार हुसैन,करेंगे। जुलूस शाही मस्जिद कटरा पटनान,जैन कटरा से होते हुए शाही मस्जिद पर समाप्त होगा। इस दौरान सीओ सिटी कमलेश कुमार, हिकमत उल्ला खां, मौलाना अताउल मुस्तफा, मौलाना जाबिर रजा, मौलाना अजीम राजा, मौलाना जीशान, मौलाना अनवार राजा, मौलाना फारूक, मुफ्ती एनुल हुदा शहीदी, मौलाना मुशीर, मौलाना रिफतुल्लाह शामिल थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *