Firozabad News: डेंगू हॉट-स्पॉट बन रहे गांव, 24 घंटे में आए नौ पॉजिटिव केस; लोगों में फैली दहशत

Firozabad News: डेंगू हॉट-स्पॉट बन रहे गांव, 24 घंटे में आए नौ पॉजिटिव केस; लोगों में फैली दहशत



डेंगू संक्रमण का कहर
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू को लेकर जिले में हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं। डेंगू धीरे-धीरे बेकाबू हो रहा है। बारिश से डेंगू की रफ्तार दो गुना तेज हो गई है। 24 घंटे में डेंगू के नौ नए मरीज सामने आए। इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, डेंगू और बुखार के मरीजों से शहर के सभी प्राइवेट अस्पताल फुल चल रहे हैं। गांव डेंगू का हॉटस्पॉट बन रहे हैं। 

इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 16 स्थानों पर कैंप लगाकर बुखार के मरीजों को दवाएं दीं। कई गांवों में घर-घर बुखार के मरीज मिले। शहर के पॉश कॉलोनी इलाके गणेश नगर में नौ वर्षीय जयदीप की रिपोर्ट डेंगू की रिपोर्ट आई है। दुर्गेश नगर में 15 वर्षीय इकरा, नगरिया पदम में 16 वर्षीय राधा डेंगू की चपेट में आ गई। 

यह भी पढ़ेंः- संपत्ति के लिए भाई बना हैवान: सिर पर किए इतने वार कि लगे 26 टांके, काट दिए कान; हाल देख डॉक्टर भी थर्रा गए

सादीपुर अरांव में 20 वर्षीय सचिन, एका में 30 वर्षीय पूजा, भारौल में 20 वर्षीय सशांक, नगरिया पदम में 21 वर्षीय रितु, नगला बीच में आलोक कुमार की रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव आया है। इस सीजन में पहली बार 24 घंटे में सर्वाधिक डेंगू के मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। 

स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर सीएचसी, पीएचसी पर इंतजाम बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दीं। टीमों ने गांव-गांव पहुंचकर कैंप लगाए। 16 गांवों में कैंप लगाकर घर-घर मरीजों को दवाएं बांटी। बुखार के मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। घर-घर जाकर टीमों ने लार्वा की जांच की। जहां लार्वा मिला, उन इलाकों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। एसीएमओ डा. पवन कुमार ने बताया कि डेंगू के नौ नए केस मिले हैं। इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- डेंगू के डंक से लोग परेशान: एटा में दो पॉजिटिव मिलने के साथ मरीजों की संख्या पहुंची 18, बुखार से बालिका की मौत

बुखार में इस तरह की आ रही परेशानियां-

  • शरीर में कमजोरी, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द।
  • आंखों के पीछे दर्द, सीने में जकड़न।
  • खाना खाते की उल्टियां लगना।
  • पेट में दर्द और दस्त की समस्या।
  • स्वस्थ होने के बाद भी कमजोरी, भूख न लगना, चक्कर आने की समस्या।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *