शहर के मोहल्ला कांशीराम कॉलोनी में सड़क काटकर घुसता बाढ़ का पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रूखाबाद जिले में बीते एक सप्ताह से खतरे के निशान से 15-20 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा गंगा का पानी बाढ़ग्रस्त गांवों के लोगों के लिए जानलेवा बन रहा है। गांवों में जलभराव होने से सड़क, गलियां कट गई हैं। जलभराव के कारण सड़क कहां से कट गई है, इसका पता ही नहीं चलता है।
इसके चलते बीते 24 घंटे में राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र में पांच और सदर क्षेत्र में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। राजेपुर में सोमवार को चित्रकूट मुख्य मार्ग पर पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से गांव अतापुर निवासी पंकज (24) और अमृतपुर निवासी अजय (22) उर्फ अंशू की मौत हो गई।
वहीं, गांव भरखा निवासी विमल (25), सिकंदरपुर निवासी कमलेश कुमार (26) और गांव कुम्हरौर निवासी रमेश चंद्र की दो वर्षीय पुत्री रागिनी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव आमिलपुर निवासी अनिल यादव के 20 वर्षीय पुत्र बिच्चू की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।