ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शांगरी-ला होटल में रुकेंगे
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
9-10 सितंबर को नई दिल्ली में 18वां जी-20 सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन सहित 19 देशों के नेता शामिल होंगे, जो इस समूह का हिस्सा है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं, मेहमानों के लिए दिल्ली एनसीआर में 30 से अधिक होटल बुक किए गए हैं।
इस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी भारत आ रहे हैं। सुनक जिस होटल में ठहरेंगे वह होटल बेहद की खास है। यहां के कई रूम या सुइट का एक रात का किराया 15 से 20 हजार रुपये है। ऋषि सुनक के भारत दौरे का कार्यकम क्या है? सुनक किस होटल में ठहरेंगे? सुनक जिस होटलों में ठहरेंगे उसकी खासियत क्या है? आइये जानते हैं…