जी 20 ने बढ़ाई दिल्ली की खूबसूरती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एशियाड से लेकर जी-20 सम्मेलन तक बड़े आयोजनों से दिल्ली ने वैश्विक शहर बनने की दिशा में छलांग लगाई है। हर अंतरराष्ट्रीय आयोजन के कारण राजधानी का बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है। एशियाड व कॉमनवेल्थ गेम्स में सड़कों और फ्लाईओवर का जाल बिछा तो जी-20 ने शहर की खूबसूरती बढ़ा दी। विशेषज्ञों का मानना है कि बुनियादी ढांचे से जुड़ी एजेंसियां अगर ठीक से रखरखाव करने में कामयाब रहीं तो इसका फायदा लंबे समय तक दिल्ली को मिलेगा।