विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जी-20 नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होने से शिखर सम्मेलन के नतीजे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने शी और पुतिन की अनुपस्थिति को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा कि शिखर सम्मेलन के अंत में जारी किया जाने वाला घोषणापत्र लगभग तैयार हो चुका है और यह देशों का विशेषाधिकार है कि वे किसे भेजना चाहते हैं। लेखी ने कहा, बैठक में दोनों देशों का प्रतिनिधित्व होगा।
खबरों के मुताबिक, जिनपिंग अगले हफ्ते नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। चीन का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे। वहीं, पुतिन ने शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने के अपने फैसले से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया है। 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होगा।