G-20 Summit
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों का काफिला जिस मेट्रो स्टेशन के नजदीक से गुजरेगा, उसको पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस बीच स्टेशन में किसी की भी प्रवेश व निकासी नहीं हो सकेगी। करीब 15 मिनट बाद इसकी आवाजाही फिर से सामान्य होगी। वहीं, प्रगति मैदान का सबसे नजदीक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन इस बीच पूरी तरह बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इसमें 10 सितंबर को मध्य दिल्ली के भी कई हिस्से प्रभावित रहेंगे। उधर, सुरक्षा कारणों से 39 मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट को बंद रखने की सोमवार सुबह जारी मेट्रो पुलिस ने शाम को वापस ले ली है।
विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने स्पष्ट किया कि आयोजन स्थल के सबसे नजदीक होने से 8-10 सितंबर के बीच सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से निकास व प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगी। दूसरे किसी भी मेट्रो स्टेशन को समय विशेष के लिए तभी बंद किया जाएगा, जब वहां से किसी विदेशी मेहमान का काफिला गुजरेगा। इसमें किसी को कोई असमंजस नहीं होना चाहिए। अभी तक का ट्रैफिक पुलिस का यही प्लान है। आगे जैसी भी स्थिति बनेगी, उसके हिसाब से इसमें बदलाव किया जाएगा।
विशेष पुलिस आयुक्त के मुताबिक, सम्मेलन के दौरान की ट्रैफिक की 25 अगस्त को एडवाइजरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पोस्टल सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा में सैंपल इकट्ठा करने वाले और एंबुलेंस सेवाएं लगातार चलती रहेगी। उनके आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं है। दूसरी कई सेवाओं के लिए नो एंट्री पास दिए गए हैं। नई दिल्ली इलाके में सात सितंबर की रात से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली समेत एनसीआर के लोग बड़ी संख्या में अपनी आवाजाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस से सवाल पूछ रहे हैं। उनको इसके बारे में तत्काल जानकारी मुहैया कराई जा रही है।