G20 Summit: पाबंदी के बावजूद नई दिल्ली में खुलेंगे कई बाजार, खान मार्केट से दमकल का कंट्रोल रूम रखेगा नजर

G20 Summit: पाबंदी के बावजूद नई दिल्ली में खुलेंगे कई बाजार, खान मार्केट से दमकल का कंट्रोल रूम रखेगा नजर



खान मार्केट
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ से लेकर 10 सितंबर तक नई दिल्ली इलाका पूरी तरह बंद ही नहीं होगा, बल्कि सील रहेगा। इस इलाके में एक भी कार्यालय, दुकान आदि व्यावसायिक परिसर नहीं खुलेगा, लेकिन खड़ग सिंह मार्ग स्थित कई राज्यों और केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के इंपोरियम वाली मार्केट अन्य दिनों की तरह गुलजार रहेगी। हालांकि इस मार्केट में खरीदारी करने के लिए आम लोग नहीं आ सकेंगे। दरअसल इस मार्केट में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अतिथि आएंगे।

केंद्र सरकार ने सम्मेलन में आनेे वाले अतिथियों को नई दिल्ली इलाके की मशहूर चार-पांच मार्केट में घुमाने का निर्णय लिया है। इन मार्केट में खड़ग सिंह मार्ग स्थित मार्केट भी शामिल हैं। दरअसल इस मार्केट में आम दिनों के दौरान देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते हैं। हालांकि अतिथियों के लिए भारत मंडपम में भी सभी राज्यों के सामान के स्टॉल लगवाए गए हैं। इसके बावजूद अतिथि इस मार्केट में भी आएंगे।

कौन-कौन से इंपोरियम

खड़ग सिंह मार्ग स्थित मार्केट में मौजूद बिहार इंपोरियम में पक्षियों, जानवरों और आदिवासी लोगों के प्रिंट वाले रंगीन बिलोवी दुपट्टे मिलते हैं। दिल्ली इंपोरियम में पंजाबी सूट, हैंडबैग, जबकि कश्मीर इंपोरियम में पश्मीना, कानी, आरी, चिनोन, अखरोट पर नक्काशीदार लकड़ी का चिनार पैटर्न, कुर्ते और छोटे टॉप और टोपियां, हाथ से बुने हुए कालीन मौजूद हैं। गुजरात इंपोरियम में टाई और डाई कपड़े, योक, ब्लाउज और जैकेट, फर्नीचर सेट आदि सामान है। महाराष्ट्र इंपोरियम में साड़ियां (पैठनी, नारायण पीठ और नौ-गज की नौवारी), कोल्हापुर के आभूषण, बिदरीवेयर और वारली पेंटिंग, चित्रित लकड़ी के आभूषण बक्से मिलते हैं। राजस्थान इंपोरियम में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, चांदी के आभूषण, सूट और साड़ी, जैकेट, जयपुरी रजाई  मिलती हैं। उत्तर प्रदेश इंपोरियम में रेशम की साड़ियां और प्रचुर मात्रा में बनारसी दुपट्टे, सुंदर घरेलू सजावट की वस्तुएं मिलती हैं।

दिल्ली हाट में मिलेंगे हस्तशिल्प उत्पाद

दूसरी ओर अतिथियों का दिल्ली हाट, खान मार्केट और मालचा मार्ग मार्केट में भी जाने का कार्यक्रम है। दिल्ली हाट में हस्तशिल्प से जुड़ा सामान मिलता है। इसके अलावा यहां पर सभी राज्यों के व्यंजनों की दुकानें है। एनडीएमसी ने अपनी इन मार्केट में मौजूद इंपोरियम व दुकानों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के दिल्ली पुलिस से आईकार्ड बनवा दिए हैं। इस तरह उन्हें अपने गंतव्य पर आने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं एनडीएमसी ने इन मार्केट काे सजाया व संवारा है। इसके अलावा साफ सफाई करने के साथ-साथ हरियाली करने के लिए पौधे लगाए गए हैं।

खान मार्केट में डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर

जी-20 सम्मेलन के दौरान मेहमानों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में एक और कंट्रोल रूम बनाया गया है। खान मार्केट स्थित डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (डीएमसी) में अग्निशमन विभाग का कंट्रोल रूम बनाया गया है। अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि प्रगति मैदान के अलावा पूरे नई दिल्ली जिला के बाहरी एरिया पर नियंत्रण रखने के लिए इस कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। अग्निशमन विभाग के अलावा यहां पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, सीपीडब्ल्यूडी और दूसरी सिविक एजेंसियों के कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। 

कंट्रोल रूम की देखरेख के लिए 12 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। किसी भी आपदा या घटना के समय कंट्रोल रूम में समन्वय स्थापित कर तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी। पूरे जी-20 के दौरान अलग-अलग शिफ्ट में यहां पर 24 घंटे अधिकारी तैनात रहेंगे। 10 सितंबर के बाद कंट्रोल रूम को खत्म कर दिया जाएगा। अग्निशमन विभाग की तैयारी पूरी हो गई है। खान मार्केट के जिस डीएमसी सेंटर में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, वहां पर आपदा प्रबंधक के लिए प्रशिक्षण और बैठकें आयोजित होती थीं। 

फिलहाल शिखर सम्मेलन को देखते हुए इसे कंट्रोल रूम में बदल दिया गया है। मेहमानों के ठहरने से लेकर उनकी बैठकों वाले स्थान पर बृहस्पतिवार शाम से दमकल की गाड़ियां व अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। अलग-अलग स्थानों पर 35 गाड़ियों के अलावा 500 जवानों की तैनाती की गई है। जी-20 के दौरान यदि कोई मेहमान दिल्ली में कहीं घूमने की इच्छा जाहिर करता है तो उसके लिए भी इंतजाम किए जाएंगे। अग्निशमन विभाग का कनाट प्लेस स्थित कंट्रोल रूम पहले की तरह काम करता रहेगा। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *