ब्रिटिश काउंसिल भारत के निदेशक कला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 संस्कृति कार्य समूह और मंत्रियों की बैठक में शामिल होने आए ब्रिटिश काउंसिल भारत के निदेशक कला जोनाथन केनेडी ने वाराणसी की आतिथ्य पंरपरा की तारीफ की। स्वागत से अभिभूत जोनाथन केनेडी ने कहा कि वाराणसी में काफी आनंद आया। यहां की मेहमाननवाजी काफी शानदार रही।
बीते कुछ दिनों में हमलोगों ने विभिन्न तरह के मनोरंजन और व्यंजन आदि का आनंद लिया जो बेहद खास रहा। जी-20 संस्कृति कार्य समूह और मंत्रियों की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज की बैठक बहुत अच्छी रही क्योंकि संयुक्त घोषणाएं पूरी हो गईं।
इसमें चार मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी का एक वीडियो संदेश को भी प्रसारित किया गया। संयोग रहा कि बैठक का समापन उस दिन हुआ जब प्रधानमंत्री ब्रिक्स देशों की बैठक से भारत लौटे। 40 साल बाद किसी भारतीय पीएम ने ग्रीस का दौरा किया।