G20 Summit: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का दिल को छू लेने वाला अंदाज, घुटने पर बैठकर शेख हसीना से की बात

G20 Summit: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का दिल को छू लेने वाला अंदाज, घुटने पर बैठकर शेख हसीना से की बात



Rishi Sunak-Sheikh Hasina
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी गवाह बना। इस दौरान की कई यादगार तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं सम्मेलन से इतर एक बैठक के दौरान ऋषि सुनक और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें ब्रिटिश पीएम सुनक घुटने के बल बैठकर अपनी बांग्लादेशी समकक्ष से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर काफी आकर्षित किया। दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर खूब साझा कर रहे हैं।

एक महिला यूजर ने सोशल मीडिया मंच एक्स दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ऋषि सुनक जी सज्जन व्यक्ति हैं। वह बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना जी से कितनी विनम्रता से मिलते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, बड़े आदमी में अहंकार नहीं होता! ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करने के लिए आराम के लिए फर्श पर बैठ गए।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आठ सितंबर को नई दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि भारत के दामाद के रूप में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होना वाकई खास है। बता दें, सुनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। वह भी भारत दौरे पर आई थीं।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *