गदर 2 देखने उमड़ी भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
गदर-2 का इंतजार कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को फिल्म के प्रति अपना उत्साह दिखाया। शहर के कई सिनेमाघरों में फिल्म लगी है। पहले दिन सभी शो हाउसफुल रहे। जिन दर्शकों ने पहले ही एडवांस बुकिंग करा रखी थी, उन्हें आराम था। जो आज ही टिकट लेने पहुंचे थे, उन्हें कुछ परेशानी हुई। ज्यादातर दर्शक पहला शो देखकर खुश नजर आए। इस दौरान भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे।
फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में सुबह ही भीड़ रही। पीएसी स्थित स्टार वर्ल्ड सिनेमा में करीब 12 शो चले, सभी हाउसफुल रहे। बारहद्वारी स्थित डीडी सिनेमा में आठ शो हाउसफुल रहे। मीनाक्षी टॉकीज में कई साल बाद दर्शकों की इतनी भीड़ रही। सीमा मल्टीप्लेक्स भी दर्शकों से खचाखच भरा रहा। सिनेमा संचालकों ने बताया कि शनिवार और रविवार को शो लगभग हाउसफुल हैं। कुछ ही सीटें खाली हैं। ज्यादातर लोग ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं। लोग परिजनों, दोस्तों और समूहों के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट गदर वर्ष 2001 में आया था। तभी से लोग लोग दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे।
हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे
फिल्म के दौरान सनी के अभिनय के लोग कायल हो गए। युवाओं ने सिनेमा हॉल के अंदर ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। ये नारे सिनेमाघरों के बाहर भी सुनाई दे रहे थे।
कई सालों बाद देखी इतनी भीड़
दर्शकों ने बताया कि कई सालों बाद किसी फिल्म के लिए लोगों में इतनी दीवानगी देखी गई है। मीनाक्षी टॉकीज में शो छूटने के बाद सड़क के दोनों ओर भीड़ लग गई। कुछ देर तक जाम के हालात बने रहे।
गदर-2 का पहले दिन पहला शो देखकर काफी खुशी हुई। भीड़ ज्यादा थी। खास बात ये रही कि इस बार सनी को हैंडपंप नहीं उखाड़ना पड़ा। हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से हॉल गूंज उठा। -संदीप तोमर, दर्शक
दोपहर से बहुत भीड़ थी। कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाया। गदर-2 देखने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। फिल्म में सनी देओल के डायलॉग पसंद आए। -हिमांशु वार्ष्णेय, दर्शक
ब्लैक से बिकीं टिकट
गदर-2 फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ शुक्रवार को सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी। टिकट की कालाबाजारी करने वालों ने इसका जमकर फायदा उठाया। मीनाक्षी टॉकीज में 90 रुपये वाली टिकट 150 रुपये में और 120 वाली टिकट 250 रुपये में बिकी। फिल्म देखने के लालच में लोगों ने ब्लैक से टिकट खरीदा।