Ganga Vilas Cruise: काशी के घाटों पर 40 दिन तक डेरा डालेगा गंगा विलास क्रूज, ये रहेगा कार्यक्रम

Ganga Vilas Cruise: काशी के घाटों पर 40 दिन तक डेरा डालेगा गंगा विलास क्रूज, ये रहेगा कार्यक्रम



एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज
– फोटो : Twitter

विस्तार


गंगा विलास क्रूज 20 अक्तूबर से 40 दिन तक काशी के घाटों पर डेरा डालेगा। वाराणसी आने वाले सैलानियों को इस क्रूज पर लग्जरी होटल जैसा अहसास होगा। लोग लहरों पर सवार होटल की सुख सुविधाओं से युक्त क्रूज में ठहर सकेंगे। क्रूज काशी से चुनार की सैर भी कराएगा। इसके लिए अगस्त के पहले सप्ताह से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। यही नहीं काशी की विश्वविख्यात देव दीपावली पर गंगा विलास क्रूज भी यहां की अनुपम छटा का साक्षी होगा। देव दीपावली के लिए गंगा विलास क्रूज की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Varanasi Rains: वाराणसी में बादलों की आवाजाही जारी, हवा की रफ्तार थमी, IMD ने बारिश को लेकर दी खास जानकारी

गंगा विलास क्रूज 36 विदेशी पर्यटकों लेकर 30 सितंबर को कोलकाता से चलकर 20 अक्तूबर को वाराणसी पहुंचेगा। यह क्रूज इस बार 40 दिन तक काशी में रुकेगा। 25 अक्तूबर को मुंबई से पर्यटकों का समूह हवाई जहाज से वाराणसी आएगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से पर्यटक सड़क मार्ग से रविदास घाट जाकर क्रूज पर सवार होंगे। पर्यटकों का ये दल देव दीपावली के बाद वापस मुंबई लौटेगा। इससे पहले 22 अक्तूबर को यह क्रूज पर्यटकों को चुनार किले का भ्रमण कराएगा। क्रूज 28 नवंबर को वापस कोलकाता जाएगा। जनवरी 2024 में यह क्रूज कोलकाता से वाराणसी आकर बोगिबिल की यात्रा पर फिर से रवाना होगा।

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *