Gaza War
– फोटो : social media
विस्तार
इस्राइल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। इस्राइली सेना गाजा में लगातार हवाई हमले कर रही है। जिसमें अब तक करीब एक हजार फलस्तीनी नागरिकों की मौत होने की सूचना है। वहीं, इस्राइल पर हमास के हमले में 1000 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं। साथ ही आतंकी संगठन ने 150 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है।
इस बीच रामाल्ला में हमास के नेता इस्माइल हनीयेह ने धमकी दी कहा है कि युद्ध के खत्म होने तक बंदियों की अदला-बदली नहीं की जाएगी। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हनीयेह ने कहा कि मध्यस्था और बंदियों की रिहाई को लेकर समूह से संपर्क करने वाले पक्षों को यह बता दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हनीयेह ने फलस्तीनी उद्देश्य के लिए जान देने के लिए तत्पर गाजा के लोगों की सराहना की और यह भी कहा कि इस्राइल की तरफ से बदले की कार्रवाई उसकी शर्मनाक हार की हताशा को दर्शाती है। हमास ने इस्राइल के तटवर्ती शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला करने की धमकी भी दी है।
हमास के दो शीर्ष नेता मार गिराए
इस्राइली वायुसेना ने मंगलवार को कहा कि उसने हमास के दो शीर्ष नेताओं को मार गिराया है। इनमें एक गाजा में हमास प्रशासन के वित्त मंत्री जवाद अबू शमाला और राजनीतिक ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य जकारिया अबू मामेर शामिल है। शमाला हमास के लिए धन एकत्र करने के साथ गाजा पट्टी के अंदर और बाहर आतंकी हमले कराता था। मामेर गाजा पट्टी से संबंधित फैसले लेने के लिए जिम्मेदार था। वह याह्या सिनवार का करीबी थी, जो गाजा पट्टी में हमास का प्रमुख फलस्तीनी नेता है।
इस्राइल में मतृकों की संख्या 1,000 के पार
इस्राइली सेना के ब्रिगेडियर जनरल डैन गोल्डफस ने मंगलवार को रिपोर्टरों को बताया कि हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस्राइल की जवाब कार्रवाई में गाजा में भी 830 लोग मारे गए हैं।