गाजीपुर में मुख्तार अंसारी परिवार के होटल मिड टाउन पर छापा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को उप जिलाधिकारी भारत भार्गव की अगुवाई में कई विभागों के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ यूसुफपुर बाजार स्थित अंसारी परिवार के होटल मिडटाउन में छापा मारा। इस दौरान होटल के कमरों एवं कागजात की जांच की।
संपूर्ण समाधान दिवस के बाद कई विभागों के अधिकारियों की गाड़ियां होटल पर पहुंचीं तो यूसुफपुर बाजार में हड़कंप मच गया। औचक छापेमारी में राजस्व, श्रम प्रवर्तन, नगर पालिका परिषद, विद्युत, राज्य कर विभाग, पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जांच पड़ताल की। उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि विभागों के सभी अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे।
अनियमितता मिली तो होगी कार्रवाई
यदि किसी प्रकार की अनियमितता मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु, विद्युत विभाग के एसडीओ सत्यम त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पंचेश्वरी, राज्य कर अधिकारी दीपक सिंह, अतुल यादव, नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव, शाहनिंदा चौकी प्रभारी केपी सिंह और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद रहे।