राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के गाजीपुर स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने का खुलासा हुआ है। आरोप है कि इसी कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र जूनियर छात्रा के भेजे गए गए आपत्तिजनक वीडियो और फोटो से मेडिकल कॉलेज की छात्राओं को ब्लैकमेल करता था। कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्र और छात्रा को छह माह के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी। पुलिस भी छानबीन में जुटी है।
कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और कोतवाली पुलिस को पत्र देकर मामले की शिकायत की। बताया कि बीएचएमएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा द्वितीय वर्ष के एक छात्र से बातचीत करती है। दोनों एक ही समुदाय से हैं। छात्र के कहने पर वह वीडियो कॉल पर हॉस्टल की छात्राओं की तस्वीरें दिखाती है। छात्राओं की निजी जानकारी, आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर उसे भेजती है।
बात न मानने पर फोन पर धमकी दी जाती है। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्र और छात्रा को तत्काल प्रभाव से छह माह के लिए महाविद्यालय से निलंबित कर दिया। दोनों का मोबाइल कब्जे में ले लिया गया। साथ ही, तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच शुरू कर दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस भी जांच में जुट गई है।