Ghazipur News: अराजकतत्वों ने तोड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस

Ghazipur News: अराजकतत्वों ने तोड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस



अराजकतत्वों ने तोड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर गांव के सेमरी मौजे के पास स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा को शनिवार की रात अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। देर रात ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Viral Video पर सियासत: सपा ने कहा- दलितों के शोषण में भाजपा नंबर एक, थूक चटवाने वाले लाइनमैन की सेवा समाप्त

असावर गांव के सेमरी मौजे के पास पूर्व प्रधान रामनवमी राजभर ने करीब आठ बर्ष पहले भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित कराई थी। वे प्रतिदिन पूजा पाठ भी करते थे। देर शाम वह पूजा करके घर चले गए थे। देर रात वहां रहने वाले लोगों ने उनको सूचना दिया कि अराजक तत्वों भगवान बुद्ध ने प्रतिमा तोड़ दी है। मौके पर पहुंचकर पूर्व प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूर्व प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *