मतदान के बीच अचानक प्रदर्शन पर क्यों उतर आए मुस्लिम मतदाता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर दोपहर दो बजे तक सब कुछ सामान्य रहा। 455 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान होता रहा। लेकिन दोपहर तीन बजे कोपागंज ब्लाक के बूथ संख्या 74,75,76,77 फतेहपुर ताल नरजा पर 40 से ज्यादा मुस्लिम मतदाता जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।
यह भी पढ़ें- Varanasi: NIA की पूछताछ के बाद BHU की छात्राओं का बयान, ‘हम डरने वाले नहीं, माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है’
उनके द्वारा मतदान न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध कर रहे फजल खान, रैकुल बसर, मुहम्मद करलाज, हाजिर रियाज, रहीम, कनीज फातिमा, लाल मुहम्मद, अजीमु़द्दीन आदि का का आरोप था कि वह और बाकी मतदाता मतदान करने पहुंचे। आरोप लगाया कि आधार कार्ड होने के बाद भी मतदान नहीं करने दिया गया।इतना ही नहीं उनका आधार कार्ड किसी क्षेत्राधिकारी द्वारा लेकर चले गए। उधर इस मामलें सीओ घोसी शीतलाप्रसाद पांडेय ने ऐसी किसी घटना से इंकार करते हुए आधार कार्ड ले जाने की बात से अनभिज्ञता जताई।